शाहबाद: जुलूस के दौरान छतो पर पुलिस की रही नजर
September 05, 2025
शाहबाद। शुक्रवार को नगर शाहबाद में जुलूस ए मोहम्मदी निकाले जाने के दौरान जब जुलूस मुख्य बाजार में आया तो मकानों की छतो पर महिलाओं और बच्चों की भीड़ मौजूद थी,हालाकि पुलिस एवं प्रशासन ने पहले ही लोगों को बता दिया था की छत से कोई भी व्यक्ति लंगर नहीं फेंकेगा कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने पहले से ही नगर की छतो पर महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगा रखी थी,जुलूस के दौरान यह महिला आरक्षी मुस्तैद नजर आई और पूरे समय महिलाओं तथा बच्चों को लंगर छतो से नहीं फेंकने दिया इसके साथ-साथ इन महिला आरक्षियों ने जर्जर मकानों की छतो पर भी लोगों को चढ़ाने से रोका।