शाहबाद: जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट
September 05, 2025
शाहबाद। शुक्रवार को नगर शाहबाद में जुलूस ए मोहम्मदी निकाल गया जिसको लेकर पुलिस प्रशासन सुबह से ही अलर्ट रहा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत पूरे समय जुलूस के साथ रहे वही सी ओ हर्षिता सिंह पुलिस बल के साथ जुलूस के साथ चलती नजर आई,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने जुलूस शुरू होने से लेकर जुलूस के अंत तक अपनी सतर्कता बनाए रखी, जुलूस के आगे तथा जुलूस के पीछे तथा जुलूस के बीच में भारी पुलिस बल को लगाया गया जिससे कि कोई अव्यवस्था न फैले जुलूस में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत, निरीक्षक संजय सिंह निरीक्षक हरीशचंद्र,वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, महिला उप निरीक्षक कंचन धामां आरक्षी अमित सिंह आरक्षी मुकुल चैधरी महिला आरक्षी सुधा देवी आदि शामिल रहे।