बाराबंकी। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा कि शिक्षक समाज के वे शिल्पकार हैं, जो विद्यार्थियों को ज्ञान, नैतिकता और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। सच मायनों में शिक्षक ही हमारे भविष्य के निर्माता हैं।सिविल लाइन स्थित गोप के आवास पर सामाजिक संस्था करवाने इंसानियत द्वारा आयोजित समारोह में शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह व उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।जबकि जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में प्रो. डॉ. सीताराम सिंह, प्राचार्य डॉ. अंबरी चंद्र अंबर, प्रवक्ता कुटुज वर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आलोक कुमार राय और सहायक अध्यापक मोहम्मद नसीम को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षकों की सामाजिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक योगदान की सराहना की गई तथा उन्हें समाज का मार्गदर्शक बताया गया। समारोह में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।