पाकिस्तानी कप्तान के साथ एशिया कप में खेलेगा ये भारतीय मूल का खिलाड़ी
September 09, 2025
आज अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच के साथ एशिया कप के 17वें संस्करण का आगाज हो जाएगा. ये दोनों टीमें पूल 'बी' में हैं, जिसमें उनके साथ बांग्लादेश और श्रीलंका है. भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई ग्रुप 'ए' में शामिल हैं. भारत का पहला मैच यूएई के साथ बुधवार को है. इस सीजन एक भारतीय मूल के खिलाड़ी अंशुमन रथ की चर्चा हो रही है, जिनके पिता भुवनेश्वर से हांगकांग चले गए थे. वह एशिया कप में पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे.
अंशुमन रथ पाकिस्तानी मूल के कप्तान यासीम मुर्तजा की कप्तानी में खेलेंगे, वह बाबर के साथ टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. यहां बाबर आजम की बात नहीं हो रही बल्कि ये खिलाड़ी है बाबर हयात. वह हांगकांग टीम का हिस्सा हैं. इस टीम के कप्तान मुर्तजा की बात करें तो उनका जन्म 1990 में सियालकोट में हुआ था.
अंशुमन अभी हांगकांग टीम का हिस्सा हैं. वह इस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. वह विकेट कीपर बल्लेबाज हैं, और इस टीम को एशिया कप 2025 तक पहुंचने में उनका भी बड़ा योगदान है.
क्रिकेटर के पिता 1990 के अंत में भारत से व्यापर करने के लिए हांगकांग गए और वहां बस गए. अंशुमन का जन्म 5 नवंबर, 1997 को हांगकांग में ही हुआ था. वह 4 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलने लग गए थे.
अंशुमन ने 2014 में हांगकांग के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, ये ओडीआई मैच था और उसके एक साल बाद उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू किया. वह 68 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1824 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 121.76 और एवरेज 30.40 का है. इस फॉर्मेट में वह 1 शतक और 9 अर्धशतक जड़ चुके हैं. इसके आलावा उनके नाम 18 वनडे मैचों में 828 रन हैं.