कन्नौज। पुलिस के डर से टांड़ पर छिपे सपा नेता पर पुरातत्व अधिनियम की धारा समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सपा नेता के अपराधों की कुंडली खंगाली तो 6 मुकदमें पहले से दर्ज मिले। जबकि पकड़े जाने के बाद एक नया मुकदमा दर्ज किया गया।
शहर के वालापीर मोहल्ले के रहने वाले सपा नेता कैश खां को 1 महीने पहले जिला बदर किया गया था। इसके बावजूद मोहल्ले में एक घर में उसके छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली तो कोतवाली प्रभारी ने दबिश देकर कमरे के टांड़ से उसे पकड़ लिया। कैश खां का आपराधिक इतिहास पुलिस ने खंगाला तो उनके खिलाफ प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्व अधिनियम की धारा 30(ए), 30(बी) में केस दर्ज मिला। इसके अलावा
कैश खां पर वर्ष 2017 में धारा 292, 295ए, 153ए के तहत केस दर्ज हुआ। वर्ष 2023 में धारा 147, 452, 323, 504, 506, 325 और धारा 452, 324, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है। इसी प्रकार वर्ष 2024 में धारा 323, 504, 506, 324, 325 में केस दर्ज है। इसके अलावा धारा 131, 352, 351(3) बीएनएस, धारा 135 में केस दर्ज हैं। पुलिस ने कैश खां के खिलाफ उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम की धारा 3/10 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।