बलियाः जिले के सभी तहसीलों में दिव्यागजनों के लिए तिथिवार लगेगा शिविर
September 04, 2025
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से अच्छादित किए जाने के लिए जनपद के समस्त दिव्यांगजनों की दिव्यांग व यूडीआईडी शिविर के माध्यम से निर्गत किए जाने के उद्देश्य से समस्त तहसील स्तर पर बृहद चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित होने वाले चिन्हांकन शिविर में जनपद के समस्त ग्राम पंचायत के दिव्यागजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र यू0डी0आई0डी0 निर्गत किया जाएगा। प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है। सभी तहसीलों में तिथिवार शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें तहसील बैरिया में 06 सितम्बर को, बासडीह में 08 सितम्बर को, सिकंदरपुर में 09 सितम्बर को, बेल्थरारोड में 10 सितम्बर को, रसड़ा में 11 सितम्बर को एवं तहसील सदर में वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में 12 सितम्बर को प्रातरू 11 बजे से शाम 04 बजे तक शिविर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।