इन नेचुरल तरीकों से पाएं घनी और लंबी पलकें, हर कोई होगा आपकी खूबसूरत आंखों का कायल
September 08, 2025
लड़कियों और महिलाओं की ऐसी चाहत होती है कि उनकी पलकें लंबी और भरी-भरी सी हो ताकि वो खूबसूरत लगें। लेकिन,ये हर किसी के साथ मुमकिन नहीं है। ऐसे में पार्टी के लिए कई बार शादियों में नकली पलकों का इस्तेमाल करना पड़ता है। हालांकि, कई बार ये आंखों पर अच्छी नहीं लगती और इन्हें देखकर पता चलता है कि ये नेचुरल नहीं है। ऐसे में अगर आप पहले से ही अपने पलकों को बढ़ाने की नेचुरल कोशिश करें तो इन चीजों की जरुरत नहीं पड़ेगी। नेचुरल आई मेकअप में ही आपकी आंखें खूबसूरत लगेंगी। तो, जानते हैं पलकों को लंबा करने का तरीका
घनी और लम्बी पलकों को बढ़ाने के लिए आज़माएं ये नुस्खे:
नारियल तेल: पलकों को बढ़ाने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल,नारियल के तेल में फैटी एसिड, मुख्य रूप से लॉरिक एसिड होता है, जो नारियल के तेल को बालों की जड़ों द्वारा अधिक आसानी से अवशोषित करने में मदद करता है। ऐसे में पलकें इस आसानी से अवशोषित कर लेती हैं और फिर ये इन्हें कमजोर होने और झड़ने से रोकता है।
विटामिन ई ऑइल : पलकों को बढ़ाने के लिए आप विटामिन ई ऑइल लगा सकते हैं। इसके लिए आपको बादाम के तेल में विटामिन ई कैप्सूल को मिलाना है और हर रोज रात में सोने से पहले अपनी पलकों पर लगाना है। ऐसा करना पलकों की ग्रोथ बढ़ाने और इन्हें घना बनाने में मदद करता है। तो,लगातार कुछ दिनों तक ये करें, रिजल्ट्स आप खुद महसूस करेंगी।
कैस्टर ऑइल: कैस्टर ऑइल बालों को घना करने के लिए हमेशा से जाना जाता है। इसमें रेटिनॉल होता है जो कि आंखों की पलकों को बड़ा करने और इन्हें घना बनाने में मदद कर सकता है। तो, कॉस्टर ऑयल लें और इसकी बस 2 से 4 बूंद किसी और तेल में मिलाएं। इसे अपनी पलकों पर लगाएं। ये पलकों की ग्रोध बढ़ाने में मददगार होगा।