Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शिक्षक दिवस पर कुंदरकी ब्लॉक के रसूलपुर में भव्य सम्मान समारोह, शिक्षकों व साहित्यकारों को किया गया सम्मानित

विधान केसरी न्यूज

रसूलपुर (मुरादाबाद)। बेसिक शिक्षा विभाग कुंदरकी ब्लॉक द्वारा सोमवार को एमएचए पब्लिक स्कूल, ग्राम रसूलपुर में शिक्षक दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों, सेवानिवृत्त आचार्यों एवं साहित्यकारों को सम्मानित कर उनकी सेवाओं को याद किया गया।

रसूलपुर में शिक्षकों के सम्मान समारोह में उपस्थित कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह, ब्लॉक प्रमुख नवदीप यादव, महमूदपुर माफी चेयरमैन मंगल सैनी

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। ग्रामीण क्षेत्रों से आए विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक झलकियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में शिक्षकों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं गत सत्र में सेवानिवृत्त शिक्षकों—रूप पाल सिंह, श्याम सिंह, सुनीता, वंदना माहेश्वरी, फरहत जहां, नजाकत अली और फिरोज आलम को शाल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर दीप्ति खुराना एवं आयुषी अग्रवाल की पुस्तकों का विमोचन भी किया गया, जिनमें उन्होंने गद्य पाठ्यक्रम को काव्य एवं कॉमिक रूप में प्रस्तुत कर नवाचार का परिचय दिया है। अपने-अपने विद्यालयों में नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने वाले शिक्षकों को विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह

मुख्य अतिथि कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने संबोधन में कहा शिक्षक समाज और राष्ट्र की असली नींव होते हैं। डॉक्टर जीवन बचाते हैं, इंजीनियर इमारतें खड़ी करते हैं, लेकिन शिक्षक इंसान के व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं। वे बच्चों में अनुशासन, संस्कार, मेहनत और सही सोच का बीज बोते हैं। शिक्षक दिवस केवल उत्सव नहीं बल्कि उनके योगदान को नमन करने का दिन है।"

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों को बेटों के समान अवसर प्रदान करना बेहद आवश्यक है, क्योंकि “बेटी शिक्षित होगी तो आने वाली पीढ़ी भी शिक्षित होगी।” उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को शिक्षा का “गेम चेंजर” बताया, जो पढ़ाई को अधिक व्यवहारिक और कौशल आधारित बना रही है।

एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक दिवस हमें शिक्षा व शिक्षक के महत्व की याद दिलाता है। उन्होंने शिक्षकों के लिए चल रही सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख नवदीप यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी, मोहन लोधी, देवेंद्र सिंह, मोहम्मद अकरम, महमूदपुर माफी चेयरमैन प्रतिनिधि मंगलसेन सैनी, मंडल अध्यक्ष संजय कश्यप, खंड शिक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ, एआरपी हरीश तिवारी, पूर्व एआरपी प्रीति सिंह सहित दर्जनों शिक्षाविद, गणमान्य लोग और सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कुंदरकी क्षेत्र के शिक्षकों—कुलदीप बिट्टन, अतुल त्यागी, दीपक कौशिक, अरविंद, अर्चना, शालिनी, नरेश कुमार वर्मा, रियाजुल, अंशु रानी, जुबेर, ब्रह्म सिंह, मुजीबुर्रहमान, अभिषेक बिश्नोई, जयपाल सिंह, मेघा सहाय, अनामिका, तृप्ति शर्मा, लव आनंद, आयुषी, दीप्ति, मुकेश ठाकुर, गुलाम साबिर, सादिक, शांतनु, शिवा, नावेद आदि ने भी सहभागिता की। पूरे आयोजन में शिक्षा और साक्षरता के महत्व पर विचार व्यक्त किए गए और शिक्षकों की समाज निर्माण में भूमिका पर जोर दिया गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |