लखनऊ: आशियाना में बंद शराब की दुकान का ताला तोड लाखों रूपये की नकदी सहित कीमती शराब बोतलें चोरी
September 05, 2025
आलमबाग। आशियाना थाना इलाके में घूम रहे चोरो ने बीते मंगलवार रात्रि थाना क्षेत्र स्थित बंगला बाजार उसरी में संचालित एक शराब दुकान का ताला तोड लाखों रूपये की नकदी सहित कीमती शराब की बोतलें चोरी कर फरार हो गए। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित ओम नगर निवासी प्रदीप कुमार दूबे पुत्र राजाराम दूबे के अनुसार उनकी आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार उसरी में कम्पेजित मदिरा नामक शाप संचालित है। बीते 2 ध्3 सितम्बर की रात्रि चोरों ने उनकी बंद शराब की दुकान का ताला तोड 2 लाख नकदी सहित व कीमती शराब की बोलते चोरी करने के साथ दुकान मे लगे कैमरे तोडकर फरार हो गए। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। वहीं पीड़ित का कहना था उनकी दुकान से चोरी हुई शराब की कीमत लगभग 80 से 90 हजार रूपये है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश की जा रही है।