प्रतापगढ़। विकास खण्ड बिहार में स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गलगली में खण्ड विकास अधिकारी बिहार मिर्जा इरफान बेग द्वारा खेल कूद मैदान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खेल कूद मैदान पर साफ-सफाई का कार्य सन्तोषजनक एवं व्यवस्थित पाया गया। ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामीण युवाओं को खेलकूद के लिये बेहतर मंच देना और खेतो या अन्य जगहों पर अभ्यास न करने हेतु इसका निर्माण कराया गया। खेल मैदान पर ट्रैक, बैठने की व्यवस्था एवं पानी पीने की व्यवस्था संतोषजनक मिली। बीडीओ द्वारा खेलकूद मैदान में खेल सामग्री उपलब्ध कराये जाने हेतु सचिव ग्राम पंचायत एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया।
इसके उपरान्त ग्राम पंचायत गलगली में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अमृत सरोवर पर वर्षा जल संरक्षण एवं साफ-सफाई का कार्य सन्तोषजनक मिला। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि ग्रामीण बुर्जुगों को सुबह एवं शाम को बैठने, टहलने एवं वर्षा जल संरक्षण के लिये बेहतर व्यवस्था देने हेतु इसका निर्माण कराया गया है। बीडीओ द्वारा निर्मित अमृत सरोवर पर आंशिक क्षतिग्रस्त पटरी मरम्मत कार्य व झाड़ी कटाई कार्य तत्काल कराने एवं बैठने के लिये कुर्सी का निर्माण कराये जाने हेतु सचिव ग्राम पंचायत एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया।