बलिया। बलिया माडल रेलवे स्टेशन के पास बीती रात करीब 12 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर एक गिट्टी लदा डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसा। टक्कर इतनी तेज थी कि डंपर में आग लग गई और देखते ही देखते डंपर आग का गोला बन गया।
उधर घटना के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया। संयोग अच्छा रहा कि चालक व खलासी दोनों बच गए। आग की चपेट में आने से छोला भटूरा व एक फल का ठेला भी जलकर राख हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जिस स्थान पर हादसा हुआ, उसके आस-पास बड़ी-बड़ी दुकानें और शॉपिंग मॉल स्थित हैं। यदि आग फैल जाती तो काफी नुकसान हो सकता था।
गौरतलब है कि माल्देपुर से कदम चैराहा तक एनएच-31 के चैड़ीकरण का कार्य पिछले दो वर्षों से अधूरा पड़ा है। मानक के विपरीत अधूरा निर्माण कार्य और संकीर्ण सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। घटना में एक फल विक्रेता और छोला भटूरा वाले का ठेला जलकर राख हो गया। ठेला जलकर राख होने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। रविवार सुबह तक डंपर उसी स्थान पर खड़ा रहा।
