अमेठीः डीजे संचालकों के साथ की गयी गोष्ठी
September 14, 2025
अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में आगामी त्यौहार दुर्गापूजा एवं दशहरा के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी अमेठी व क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्रा द्वारा थाना संग्रामपुर व थाना अमेठी पर, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अखिलेश वर्मा द्वारा थाना गौरीगंज पर एवं जनपद के विभिन्न थानों पर थानाक्षेत्र के दुर्गापूजा समिति के आयोजकों एवं डी0जे0 संचालकों के साथ गोष्ठी कर शासन एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों से अवगत कराते हुये त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्वक मनाने हेतु अपील की गई एवं डी0जे0 संचालकों को शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन करने हेतु अवगत कराया गया । गोष्ठी में आपस में प्रेम व सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाने तथा अफवाहों पर ध्यान न देने एवं अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक करने की अपील की गयी ।
