उत्तराखडः कैंट बोर्ड अधिकारियों ने क्षत्रिय करणी सेना का समाप्त करवाया धरना प्रदर्शन
September 08, 2025
प्रेमनगर/ देहरादून। कैंट बोर्ड अधिकारियों द्वारा क्षत्रिय करणी सेना का धरना प्रदर्शन समाप्त करवाया गया । पिछले कुछ दिनों से क्षत्रिय करणी सेना के पद अधिकारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हुए थे जिसे आज कैंट बोर्ड सीईओ और जोगिंदर सिंह पुंडीर ने समाप्त करवाया। कैंट बोर्ड प्रशासन ने करणी सेना की तारीफ करते हुए । सभी शर्ते मन ली और जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही । करणी सेना के राष्टीय सचिव शुभम सिंह ठाकुर ने बताया की कैंट बोर्ड के कुछ अधिकारी कैंट बोर्ड की छवि धूमिल कर रहे थे जिसको लेकर गरीब जानता काफी प्रेशन चल रही थी । करणी सेना हमेशा से गरीबों के हक के लिए आवाज उठाती रही है और पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद भी करणी सेना की पूरी टीम धरने पर बैठी रही। करणी सेना ने अपनी सभी माँगो को लेकर आज अपना धरना समाप्त किया । व आगे भी इसी तरह जानता के साथ खड़े रहने की बात करी । धरने पर बैठे रविन्द्र सजवान मयंक चैहान मुकुल बहल सुशांत थापा राहुल आशीष रावत कार्तिक देवांश अमन कृष्ण सरिता कोटियाल राघव तोमर राहुल राजपूत आदि शामिल थे।