प्रतापगढ़। जिले में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सेवा पखवाड़ा की एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि सुभाष यदुवंश प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी विशिष्ट अतिथि कौशलेन्द्र पटेल जिला प्रभारी संचालन पवन गौतम जिला महामंत्री ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्ज्वलन से प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सुभाष यदुवंश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन सत्रह सितंबर को है. बीजेपी ने फैसला किया है कि वो सत्रह सितंबर से दो अक्टूबर गांधी जयंती तक पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाएगी. इस अवसर पर जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित होंगे. जनपद में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की जाएगी. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाए जाएंगे. जनपद में जिला प्रशासन और वन विभाग से अनुमति लेकर नमो वन लगाए जाएंगे।
सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। पीएम मोदी से जुड़ी चुनिंदा किताबें भी वितरित की जाएंगी. कई तरह की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. पीएम मोदी पर बनी डॉक्युमेंट्री दिखाई जाएंगी. वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। 17 से 24 तक कई जगहों पर हैल्थ कैंप लगाने और 27-28 सितम्बर को दिव्यांगों की मदद के लिए उपकरण भी वितरित होंगे.।
कौशलेन्द्र पटेल ने एमएलसी शिक्षक एवं स्नातक चुनाव हेतु वोटर बनवाने और त्रिस्तरीय चुनाव में मतदाता पुनर्र्रीक्षण अभियान में सहयोग करने हेतु तिथियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में राजेंद्र मौर्य विधायक सदर धीरज ओझा पूर्व विधायक रानीगंज राजेश सिंह के के सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष संगम लाल गुप्ता पूर्व सांसद, हरि ओम मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष छोटे सरकार पूर्व प्रत्याशी रामपुर खास राय साहब सिंह प्रतिनिधि सांसद प्रतिभा सिंह यशोदा शुक्ला विजय मिश्रा अशोक सरोज अशोक श्रीवास्तव सूर्य प्रकाश पटेल अंशुमान सिंह नवीन सिंह विशाल विक्रम सिंह बद्री गुप्ता गुड्डू पांडे राघव शुक्ला देवेश त्रिपाठी आशीष तिवारी विद्यासागर शुक्ला सहित सभी मंडल अध्यक्ष मण्डल प्रभारी मोर्चो के अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित रहे।