जायस: डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था की हुई लाइव मॉनिटरिंग
September 04, 2025
जायस/अमेठी। नगर पालिका परिषद जायस क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कल स्टेट डेडिकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कार्यक्रम की लाइव मॉनिटरिंग की गई। जिसमें आज सुबह 8 बजे वार्ड नंबर 19 गोरियाना पश्चिमी से अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अर्पित गुप्ता ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वार्ड प्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। लाइव मॉनिटरिंग के अंतर्गत नगर पालिका परिषद जायस द्वारा संचालित डोर-टू-डोर कार्यक्रम की वास्तविक स्थिति देखी गई। इस मौके पर वार्ड सभासद प्रतिनिधि मो. बिलाल, आसिफ इकबाल अहमद तथा अन्य उपस्थित नागरिकों ने सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के सुझाव दिए। कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अभियंता सूर्यमणि सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वच्छ भारत मिशनदृशहरी) अमित पांडेय सहित नगर पालिका परिषद जायस के कर्मचारी मौजूद रहे। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई व्यवस्था को नियमित और प्रभावी ढंग से लागू किया जाए तथा किसी भी परिस्थिति में कूड़ा कलेक्शन में लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि नगर के प्रत्येक घर से समय पर कूड़ा उठाया जाए और उसे निर्धारित कूड़ा कलेक्शन वाहन में डालकर निस्तारित किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने वार्ड के नागरिकों से भी अपील की कि वे गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग कर ही कूड़ा वाहन में डालें, ताकि नगर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग मिल सके। इस मौके पर नगर पालिका परिषद जायस के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।