लखनऊ: कार सवार अध्यापक का रास्ता रोक बाइक सवार दबंगों ने गाली-गलौज कर दी धमकी ,ईट से पथराव कर किया कार क्षतिग्रस्त , मुकदमा दर्ज
September 01, 2025
लखनऊ । आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रजनी खंड निवासी सचिन वाजपेई के अनुसार वह केंद्रीय विद्यालय में अध्यापक है। बीते दो अगस्त शनिवार शाम सात बजे सेंट एन्स स्कूल रजनीखंड के निकट तीन बाइक सवार युवकों ने बीचो-बीच सडक पर बाइक लगा कर उनका रास्ता रोक लिया। वहीं पीड़ित का आरोप है कि उनके द्वारा रास्ता रोकने का कारण पूछने पर उक्त दबंगों ने गाली-गलौज करने के साथ उन्हें जान से मारने की घमकी देने लगे। वहीं पीड़ित का कहना था कि उन्होंने किसी तरह उक्त दबंगों से बचंने के अनुसार अपनी कार में बैठ कर भागने का प्रयास किया तो उक्त दबंग पीड़ित सहित उसकी कार संख्या यूपी 32 क्यू बी 3138 क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए। । वहीं पीड़ित का कहना था कि उक्त घटना घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके चलते उन्होंने स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित अध्यापक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल उक्त बाइक सवार दबंगों की तलाश की जा रही है।