शाहबाद: नाबालिक से बलात्कार करने के मामले में तीन लोगों पर बलात्कार तथा पोक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज
September 02, 2025
शाहबाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री गाँव से 2 किमी दूर एक गांव में एक निजी स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा है।पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री को स्कूल आते-जाते विकास निवासी ग्राम रसूलपुर, थाना शाहबाद, व एक अन्य लड़का छेडछाड़ करते रहते थे,बीती 22 अगस्त को उसकी पुत्री सुबह समय लगभग 7रू30 बजे साईकिल से स्कूल जा रही थी, तभी घर से लगभग 1 किमी दूर विकास व उसके साथी ने उसकी पुत्री को साईकिल से उतार लिया और खेतों में ले गये और उसके साथ तमंचे की नोक पर बारी-बारी से बलात्कार किया और नशा सुंघाकर रोड पर साईकिल के पास लगभग 8.30 बजे फेंककर भाग गए। उसकी पुत्री को निजी स्कूल का स्टाफ बेहोशी की हालत में घर लेकर आया पिता का कहना है कि वह अपनी पुत्री को इलाज कराने शाहबाद में एक निजी चिकित्सक के यहां ले गया जहां होश न आने के कारण बीती 23 अगस्त को मेडिकल कालेज निकट टोल प्लाजा फतेहगंज पश्चिमी, बरेली में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के बाद 27 अगस्त को उसकी पुत्री को होश आया, होश आने पर नाबालिक किशोरी ने पूरी घटना बतायी और बताया कि विकास व उसके साथी ने बलात्कार किया और सिर में डंडा मारा और शोर मचाने पर नशा मुंघा दिया,आसपास खेत होने के कारण कोई बचाने नहीं आया, पिता का आरोप है इस घटना के बाद उसकी की पुत्री को आंखों से दिखाई नहीं दे रहा है। अच्छे इलाज व जांचों के लिए वह पुत्री को मुरादाबाद के एक निजी आई हॉस्पिटल ले गया जहां मशीन खराब होने पर बरेली के निजी अस्पताल लेकर पहुंचा जहां इलाज व जांचों के बाद भी उसकी पुत्री को आँखों से दिखाई नहीं दे रहा है,आरोप यह भी है कि पुत्री के पिता के भाई को रिंकू निवासी ग्राम रसूलपुर ने कानूनी कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर उपरोक्त विकास रिंकू तथा विकास के अज्ञात साथी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है तथा मामले की जांच में जुट गई है।