सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की गाड़ियों का 8 लाख का कटा चालान! बोले-बीजेपी का मकसद जनता को परेशान करना
September 05, 2025
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सपा सांसद अखिलेश यादव की गाड़ियों का 8 लाख रुपये का चालान कट गया है। ये गांड़ियां अखिलेश यादव के काफिले में शामिल थीं। इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, '8 लाख का चालान हमें मिला है। हमें कल ही अपनी गाड़ी के चालान मिले हैं। मेरे पास कल कागज आए हैं। सरकार ने चालान किया है। कैमरे पर गाड़ी आई होगी। ये इसलिए कि चालान करने वाला जरूर बीजेपी का होगा, हम इसकी जांच करा लेंगे।' पार्टी कार्यालय पहुंचे एक शख्स, जिसने चालान की पीड़ा बताई है। उस पर अखिलेश यादव ने कहा, सीएम के स्वजातीय लोग होंगे जिन्होंने चालान काटा होगा।'
अखिलेश यादव के काफिले में शामिल गाड़ियों का चालान आगरा एक्सप्रेस वे पर ओवर स्पीडिंग को लेकर हुआ है। अखिलेश यादव पूरे काफिले का चालान काट दिया गया है। इसकी चालान कॉपी अब अखिलेश यादव तक भी पहुंच गई है
अखिलेश ने कहा, यह सिर्फ मेरा मामला नहीं है। उत्तर प्रदेश में आम जनता को भी ऐसे ही चालानों का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी का मकसद जनता को परेशान करना और उनकी जेब से पैसे निकालना है।'
हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस या परिवहन विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अखिलेश के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।