यूपी के जौनपुर में मजदूर को मिला 4 करोड़ 42 लाख का नोटिस, सदमे में परिवार
September 05, 2025
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक मजदूर के आधार कार्ड और पैन कार्ड का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये टर्नओवर का मामला सामने आया है। जीएसटी विभाग की तरफ से मजदूर को 4 करोड़ 42 लाख 4 हजार 4 सौ रुपये का नोटिस मिला है। नोटिस मिलने के बाद परिवार सदमे में है। मामला जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर का है।
जानकारी के मुताबिक, मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव के रहने वाले रोहित कुमार सरोज को उपायुक्त राज्य कर जौनपुर एवं सहायक आयुक्त केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर जौनपुर की ओर से मिले जीएसटी का 4 करोड़ 42 लाख 4 हजार 4 सौ रुपये का नोटिस मिला है। रोहित कुमार मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं।
थानाध्यक्ष केके सिंह को दी गई तहरीर में पीड़ित रोहित कुमार सरोज ने बताया है कि वह एक गरीब मजदूर व्यक्ति है और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है। उसके पास कोई पूंजी नहीं होने के कारण कोई धंधा रोजगार नहीं कर सकता। पीड़ित रोहित कुमार सरोज ने बताया है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके आधार कार्ड व पैन कार्ड का दुरुपयोग कर 24 करोड़ 55 लाख 80 हजार रुपए का टर्नओवर किया गया है। इसका जीएसटी चार्ज 4 करोड़ 42 लाख 4 हजार 4 सौ रुपए है। जिससे प्रार्थी का कोई लेना-देना नहीं है। प्रार्थी के पास जब नोटिस आई तो उसे जानकारी हुई।
पीड़ित ने जालसाजी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। पीड़ित रोहित कुमार सरोज को भेजी गई नोटिस में उपायुक्त राज्य कर जौनपुर एवं सहायक आयुक्त केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर जौनपुर 1 द्वारा दिनांक 30/8/25 को भेजे गए नोटिस में बताया गया है कि फर्म आर के ट्रेडर्स नीभापुर मुंगरा बादशाहपुर बिल्डिंग नंबर 00 जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश पिनकोड 222202 , STIN 09NQEP59300E121 द्वारा वर्ष 2025-26 माह जून में कुल 24 करोड़ 55 लाख 80 हजार का टर्नओवर घोषित किया है। जिसका 4 करोड़ 42 लाख 04 हजार 400 रुपये आईजीएसटी चार्ज किया गया है।
जीएसटी की नोटिस मिलते ही मजदूरी कर अपनी रोजी रोटी चलाने वाले रोहित कुमार सरोज के पैरों तले जमीन खिसक गई। बताया कि जीएसटी विभाग से आये कर्मियों की टीम ने उसकी स्थिति की वीडियो क्लिप तैयार कर अपने साथ ले गई है। 10 सितंबर को ऑफिस बुलाया है।