Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पहले ही दिन यूपी में मूसलाधार बारिश, 44 जिलों के लिए रेड अलर्ट


देशभर में मानसून का दौर जारी है. सोमवार 1 सितंबर की सुबह से ही यूपी के कई हिस्सों में तेज बारिश शुरू हो गई है और बिजली भी चमक रही है. बारिश के चलते यूपी, बिहार में नदियां उफान पर हैं. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राजधानी के पूर्वी भाग, दक्षिण-पूर्वी हिस्से और मध्य दिल्ली में बारिश की संभावना है. इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर प्रदेश में आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मथुरा, हमीरपुर, ललितपुर, आगरा, अलीगढ़, बिजनौर, मेरठ, मैनपुरी, इटावा, पीलीभीत, मोरादाबाद, फिरोजाबाद, महोबा, जालौन, झांसी में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा बलिया, बहराइच, बदायूं, चंदौली, फर्रुखाबाद, गोंडा, गाजीपुर, हरदोई, कानपुर नगर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, शाहजहांपुर और बाढ़ प्रभावित वाराणसी में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार के अनुसार सितंबर महीने में यूपी के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है. वहीं पूर्वोत्तर यूपी के कुछ इलाकों में बारिश सामान्य से कम रह सकती है. 44 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार में 1 सितंबर से फिर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दरभंगा, किशनगंज, सीतामढ़ी, अररिया, मधुबनी और सुपौल में लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है. दक्षिण बिहार के नवादा, गया, जमुई और औरंगाबाद जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है, जबकि भोजपुर, खगड़िया, बेगूसराय और भागलपुर में बाढ़ ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं.

मध्य प्रदेश में आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. सिहोर, देवास, खरगोन, उज्जैन, बुरहानपुर, बेतुल, छिंदवाड़ा, हरदा, बालाघाट, सिवनी, खंडवा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान लोगों से सावधान रहने को कहा गया है.

जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने सोमवार को मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के एक दूर-दराज गांव में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लापता हो गए.

मौसम विभाग ने सोमवार को हिमाचल के कांगड़ा, मंडी, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर व सिरमौर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा चंबा, कुल्लू, शिमला, किन्नौर व लाहुल स्पीति में ऑरेंज अलर्ट और सोलन में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तराखंड में 1 सितंबर को फिर से मसूलाधाप बारिश की चेतावनी जारी की गई है. देहरादून,चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार में मूसलाधार बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |