बाराबंकी। नाका हिंडोला विजय नगर निवासी कैंसर पीड़ित गुरमीत सिंह से अमेरिकी डॉलर सस्ते में दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। आरोप है कि गिरोह ने उन्हें पहले बड़ेल (कोतवाली नगर) बुलाकर रुपये दिखाने का दबाव बनाया, फिर गाड़ी में बैठाकर गोमतीनगर के ग्रैंड जेबीआर तक ले गए। वहां पहले से खड़ी सफेद कार से दारोगा की वर्दी में एक शख्स और उसके साथ तीन साथी उतरे और पिस्टल के बल पर रुपये से भरा बैग, बैंक पासबुक व आधार कार्ड छीन लिए।
पीड़ित गुरमीत सिंह अपने मित्र ज्ञानेंद्र सिंह (निवासी अर्जुनगंज, लखनऊ) के साथ 25 लाख रुपये उधार लेकर डील फाइनल करने पहुंचे थे। वहां आरोपी रामसेवक यादव, शाहिद और एजाज मिले। रुपये दिखाने के बाद आरोपितों ने दोनों को कार में बैठाकर ले गए और वर्दीधारियों के साथ मिलकर उन्हें धमकी देते हुए सड़क पर उतार दिया।
पीड़ित ने घटना की शिकायत 4 सितंबर को पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने लूट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।