सोनभद्र। जिला मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र के समस्त सम्मानित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जिले में किये जा रहे पार्टी विस्तार एवं पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के संदर्भ में दिशा-निर्देश देते हुए कुंवर अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल भइया"
(नेता जनसत्ता दल विधान परिषद एवं पूर्व सांसद प्रतापगढ़) ,कार्यकर्ता ही एक पार्टी की रीढ़ होता है, इसीलिए ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़कर पार्टी को मजबूत करना है ।
इस मौके पर जनसत्ता दल लो• के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ• कैलाशनाथ ओझा, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बलबीर सिंह राजावत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, पूर्व प्रमुख बाबागंज हितेश प्रताप सिंह पंकज ,हरदेव सिंह जिला अध्यक्ष सोनभद्र अनिल सिंह , हिमांशु सिंह सर्वेंद्र सिंह , परमात्मा पटेल कालीचरण,कुशाल गिरी,वीरेंद्र सिंह ,चरण सिंह पटेल, रियासत अली विकास पाठक, विनोद यादव,निर्मल भाई का, कौशल चौहान,शुभम सिंह मनोज सिंह,अश्वनी सिंह, आशीष सोनी निल प्रताप आदि गणमान्य जन मौजूद रहे।