पुरुष रैंकिंग में तो भारत का जलवा, लेकिन महिला क्रिकेट में कोई नहीं No-1
August 01, 2025
शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा तीनों फॉर्मेट की अलग अलग कैटेगरी में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी हैं. पुरुष क्रिकेट टीम भी 2 फॉर्मेट (ओडीआई और टी20) में दुनिया की टॉप टीम है. इससे आप समझ सकते हो कि आईसीसी रैंकिंग में पुरुष क्रिकेट की बादशाहत है लेकिन महिला क्रिकेट में ऐसा नहीं है. कोई भी भारतीय महिला क्रिकेटर किसी भी फॉर्मेट में नंबर-1 पर नहीं है.
आईसीसी हर हफ्ते अपनी रैंकिंग में अपडेट करता है. इस हफ्ते महिला क्रिकेट टीम की रैंकिंग में भी बदलाव हुआ. आईसीसी महिला क्रिकेट में वनडे और टी20 की रैंकिंग जारी करता है, जबकि पुरुष क्रिकेट में इनके साथ टेस्ट की रैंकिंग भी अपडेट की जाती है.
आईसीसी ओडीआई और टी20 महिला टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम है, दोनों फॉर्मेट में टीम नंबर-1 है. दोनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है. वनडे में टीम का रेटिंग पॉइंट 124 और टी20 में 263 है.
इस हफ्ते स्मृति मंधाना की बादशाहत खत्म हुई, उनकी जगह इंग्लैंड की नताली स्कीवर-ब्रंट नई नंबर-1 ओडीआई बल्लेबाज बनी. मंधाना खिसककर दूसरे नंबर पर आ गई है. टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी हैं, भारत के लिए सबसे ऊपर स्मृति मंधाना हैं जो तीसरे नंबर पर हैं.