Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कांग्रेस विधायक ने गर्भवती महिला पर बनाया एबॉर्शन का दबाव! ऑडियो वायरल


केरल के पलक्कड़ से कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटथिल विवादों में हैं. यौन दुराचार के कई आरोपों का सामना कर रहे कांग्रेस विधायक ने कथित तौर पर एक महिला को एबॉर्शन के लिए मजबूर किया और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी.

कांग्रेस विधायक और एक अज्ञात महिला के बीच हुई कथित बातचीत के एक ऑडियो क्लिप से यह भी पता चला है कि विधायक को चिंता थी कि प्रेगनेंसी उनकी ज़िंदगी बर्बाद कर देगी और उन्होंने गुस्से में आकर महिला को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी.

vidhankesari.com ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता, लेकिन शनिवार (23 अगस्त, 2025) को सामने आने के बाद से ऑडियो वायरल हो रहा है

बता दें कि ये घटनाक्रम ममकूटथिल के युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद सामने आया है. यह विवाद मलयालम अभिनेत्री रिनी जॉर्ज द्वारा युवा नेता पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद शुरू हुआ था. हालांकि जॉर्ज ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन विपक्षी पार्टी बीजेपी ने ममकूटथिल की भूमिका होने के आरोप लगाए हैं.

बीजेपी की तरफ से लगाए गए आरोपों से कांग्रेस नेता ने पल्ला झाड़ लिया. लेखिका हनी भास्करन और ट्रांस महिला कार्यकर्ता अवंतिका ने भी कांग्रेस नेता पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है. बीजेपी ने विधानसभा से ममकूटथिल के इस्तीफे की मांग की है.

वायरल ऑडियो क्लिप की शुरुआत में महिला ममकूटथिल से पूछती है कि तुम्हारा क्या मतलब है कि तुम मेरी इजाज़त के बिना मुझसे छुटकारा पाना चाहते हो? इस पर ममकूटथिल कहते हैं कि ऐसा इजाज़त की वजह से नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि तुम इसके बारे में सोचती ही नहीं. तुम्हें इसके नतीजे नहीं पता. कांग्रेस नेता आगे कहते हैं कि तुम अकेले इसका सामना नहीं कर सकती. जब मैं गुस्सा हो जाता हूं तो मैं अंजाम की परवाह नहीं करता.

ममकूटथिल उस महिला से कहते हैं कि गर्भावस्था उनकी ज़िंदगी बर्बाद कर देगी और उन्हें यह कहते भी सुना जाता है कि तुम्हें मारने के लिए मुझे बस कुछ सेकंड चाहिए.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |