पीलीभीत। रविवार को बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमरगंज स्थित बूथ संख्या 171 पर ष्मन की बातष् कार्यक्रम को लेकर विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर बरखेड़ा विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचारों को सुना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कार्यक्रम में देशवासियों से जितना संभव हो सके स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पाद न केवल आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती देंगे, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाएंगे।
पीएम मोदी ने रूस के व्लाडिवोस्तक में रामायण की थीम पर आयोजित पेंटिंग्स प्रदर्शनी का उल्लेख किया और कहा कि भारत की संस्कृति और परंपरा को दुनिया में सम्मान और पहचान मिल रही है।बारिश के चलते देश में आई प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पुलवामा में खेले गए डे-नाइट क्रिकेट मैच का भी उल्लेख किया और कहा कि खेल से आपसी भाईचारा और ऊर्जा बढ़ती है।
प्रधानमंत्री ने बिहार की मुजफ्फरपुर निवासी देवकी की प्रेरणादायक कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि किस तरह देवकी ने सौर ऊर्जा से अपने गांव की तस्वीर बदल दी। सोलर पंप के प्रयोग से उनकी मेहनत आसान हुई और लोग उन्हें आज प्यार से “सोलर दीदी” कहकर बुलाते हैं। यह उदाहरण महिलाओं की शक्ति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।प्रधानमंत्री मोदी जी ने देशवासियों से कहा कि वे ऊर्जा संरक्षण, स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और सामाजिक सहभागिता के माध्यम से देश की प्रगति में योगदान करें। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है। इस मौके पर विधायक प्रवक्तानंद महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री का हर विचार देश के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से अपील की कि वे “मन की बात” से प्रेरणा लेकर इसे अपने जीवन में आत्मसात करें आज प्रधानमंत्री जी ने जो अपना संबोधन पूरे देश वासियों को दिया हैं वह बहुत अच्छा एवं सराहनीय संदेश हैं।