अमेठी: संपर्क मार्ग बना तालाब, ग्रामीणों ने दी चेतावनी
August 01, 2025
अमेठी । भेटुआ ब्लॉक स्थित पूरे पदमिन गांव का संड़िला संपर्क मार्ग गड्ढों के कारण पिछले चार महीनों से तालाब बना हुआ है। 700 की आबादी वाले इस गांव में सड़क का 500 मीटर हिस्सा कीचड़ और गंदगी से भरा पड़ा है, जिससे ग्रामीणों का जीवन नरक बन गया है। जमा दूषित पानी की दुर्गंध से लोग खाना तक नहीं खा पा रहे, और मच्छरों के प्रकोप से मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बच्चे, बुजुर्ग और मरीज सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।ग्रामीण रामकरन यादव, प्रेमा देवी, राम प्रकाश, समरजीत, राम मोहन, शंकर, ओम प्रकाश, राधेश्याम, अरमान, संजय, शिवबहादुर, सुनील और सतनारायण ने बताया कि गड्ढों के कारण सड़क पर पानी जमा हो रहा है, जो गंदगी और बीमारियों का मुख्य कारण है। शुक्रवार को गुस्साए ग्रामीणों ने कीचड़ में बैठकर लोक निर्माण विभाग और प्रशासन के रवैये पर रोष जताया। उन्होंने मांग की कि सड़क निर्माण से पहले गड्ढों को भरवाकर जलजमाव और गंदगी से फौरी राहत दी जाए।ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई कि इस बदहाल स्थिति पर तत्काल ध्यान दिया जाए। उनका कहना है कि गड्ढों को भरवाने और जल निकासी की व्यवस्था करने से गंदगी और बीमारियों से कुछ हद तक निजात मिल सकती है। प्रशासन की उदासीनता से त्रस्त ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।