साली के प्यार में पागल जीजा ब्याह करने की जिद लिए बिजली टॉवर पर चढ़ा
August 29, 2025
यूपी के कन्नौज में साली से शादी की जिद पर अड़े जीजा ने शोले फ़िल्म का सीन जीवंत कर वीरू बन गया। साली से शादी करने पर परिजनों ने मना किया तो जीजा चुपचाप बिजली की 33 हजार वोल्ट लाइन के टॉवर पर चढ़ गया और वहीं से साली को बसंती बता शादी कराने की जिद करने लगा। युवक के टॉवर पर चढ़ने से हड़कंप मच गया और पुलिस व बिजली विभाग के अफसर उसकी मान मनौव्वल मे लग गये। युवक ने अपना नाम नवल किशोर उर्फ राज सक्सेना बताया है।
हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच करीब 7 घंटे बाद जब परिजनों ने साली से शादी का आश्वासन दिया उसके बाद युवक टॉवर से उतरा। युवक अपनी तीसरी साली से शादी की जिद पर अड़ा था। युवक को बिजली टॉवर से उतारने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में भी वह बार-बार कहता रहा कि वह अपनी साली से शादी करके ही मानेगा।
जानकारी के मुताबिक, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का युवक राज सक्सेना अपनी सालियों के प्यार मे पागल दिखा। पहली शादी के कुछ दिन बाद उसका दिल अपनी दूसरे नंबर की साली पर आ गया। जिद कर उसने अपनी साली से शादी कर ली। शादी के कुछ दिन बाद पहली पत्नी उसे छोड़कर घर से चली गयी। शादी के दो साल बाद आशिक मिजाज राज का दिल अपनी तीसरे नंबर की साली पर आ गया।