मुरादाबाद (विधान केसरी)। मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली–मुरादाबाद हाईवे पर स्थित मशहूर स्पाइस रेस्तरां एंड बार में शनिवार देर रात दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। आधा दर्जन के करीब दबंगों ने बिल को लेकर हुए विवाद के बाद होटल स्टाफ से मारपीट की और रेस्तरां में तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं, बदमाशों ने हाईवे पर सरेआम फायरिंग कर दहशत फैला दी। अचानक हुई इस वारदात से रेस्तरां और हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात कुछ युवक रेस्तरां में खाना खाने पहुंचे थे। बिल चुकाने को लेकर स्टाफ से उनका विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और कुर्सी–मेज तक तोड़ डाले। बीच-बचाव करने पहुंचे एक कर्मचारी को गंभीर चोटें आईं, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मझोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने रेस्तरां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और आरोपियों की पहचान की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह हाईवे पर खुलेआम फायरिंग की गई, उससे यह साफ जाहिर होता है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। लोगों ने मांग की है कि शहर में इस तरह की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
यह घटना न सिर्फ रेस्तरां संचालकों और कर्मचारियों के लिए, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि हाईवे पर सरेआम फायरिंग करना गंभीर कानून-व्यवस्था की समस्या को उजागर करता है।