लखनऊ। तालकटोरा क्षेत्र के हनुमान खेड़ा स्थित नवनिर्मित रैन बसेरा प्रांगण में वीर रस का गायन आल्हा का आयोजन हुआ । बहुत ही अनुशासित एवं भव्य तरीके से आल्हा गायन का मंचन हुआ । आदर्श योग समिति के बैनर तले हुए कार्यक्रम में क्षेत्र के व्यापारी समाजसेवी तारिक भाई ने अहम योगदान करते हुए आयोजन का स्वयं वहन किया। आदर्श योगा समिति के अध्यक्ष शिव कुमार पांडे के निर्देशन में प्रमुख पदाधिकारी डॉक्टर डीसी गुप्ता अनूप कुमार सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य श्रोताओं के आवागमन जलपान भोजन एवं संचालन की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया गया वीर रस की विलुप्त होती गाथा आल्हा उदल का गायन सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए परमपिता परमेश्वर की वंदना से शुरू होकर महाभारत पौराणिक रामायण के प्रसंग का गायन करने के पश्चात विधवा ताला की शुरुआत हुई जिसके दौरान आल्हा का विवाह एवं कजरी प्रसंग की बहुत ही जोरदार ढंग से प्रस्तुति दी गई । जनपद अमेठी से आए कलाकारों का समिति द्वारा जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया इस दौरान क्षेत्र की महिलाएं एवं योगा समिति महिलाएं पूरे समय तक डटी रही।
लखनऊः आल्हा गायन से कलाकारों ने बांधा समां! तारिक भाई के नेतृत्व में आदर्श योगा समिति का आयोजन
August 31, 2025
लखनऊ। तालकटोरा क्षेत्र के हनुमान खेड़ा स्थित नवनिर्मित रैन बसेरा प्रांगण में वीर रस का गायन आल्हा का आयोजन हुआ । बहुत ही अनुशासित एवं भव्य तरीके से आल्हा गायन का मंचन हुआ । आदर्श योग समिति के बैनर तले हुए कार्यक्रम में क्षेत्र के व्यापारी समाजसेवी तारिक भाई ने अहम योगदान करते हुए आयोजन का स्वयं वहन किया। आदर्श योगा समिति के अध्यक्ष शिव कुमार पांडे के निर्देशन में प्रमुख पदाधिकारी डॉक्टर डीसी गुप्ता अनूप कुमार सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य श्रोताओं के आवागमन जलपान भोजन एवं संचालन की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया गया वीर रस की विलुप्त होती गाथा आल्हा उदल का गायन सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए परमपिता परमेश्वर की वंदना से शुरू होकर महाभारत पौराणिक रामायण के प्रसंग का गायन करने के पश्चात विधवा ताला की शुरुआत हुई जिसके दौरान आल्हा का विवाह एवं कजरी प्रसंग की बहुत ही जोरदार ढंग से प्रस्तुति दी गई । जनपद अमेठी से आए कलाकारों का समिति द्वारा जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया इस दौरान क्षेत्र की महिलाएं एवं योगा समिति महिलाएं पूरे समय तक डटी रही।