शाहबाद।रविवार को सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी के प्रतिनिधि नसीम मियां और समाजवादी बाबासाहेब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव राम बहादुर सागर ग्राम रवानी पहुंचे और किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं।
इस दौरान ग्रामीण लालवती पत्नी द्वारका प्रसाद निवासी ग्राम रवानी ने उन्हें बताया कि कुछ दबंगों द्वारा जबरदस्ती उसके खेत में पुलिया का निर्माण किया जा रहा है जबकि उसके खेत में पहले से ही तीन पुलियां बनी हुई हैं और चारों तरफ से खेत पानी डूब रहा है। आरोप है कि जिस खेत का पानी निकालने के लिए पुलिया बनवाई जा रही है उस खेत मालिक ने पहले तो अपने खेत की मिट्टी उठा रखी है और अब जबरदस्ती दूसरे के खेत में पानी निकाले जाने के लिए पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है जो सरासर गलत है। सांसद प्रतिनिधि नसीम मियां ने कहा कि इस पुलिया का निर्माण रोका जाए और गरीब किसान के खेत को बर्बाद ना किया जाए जिसके खेत में पहले से ही तीन पुलिया हो उसके खेत में चैथी पुलिया बनाने का कोई औचित्य ही नहीं है। राम बहादुर ने चेतावनी दी कि अगर गरीब की रोटी छीनने का प्रयास किया जाएगा और इस पुलिया का निर्माण नहीं रुका तो जल्दी ही एसडीएम कार्यालय के बाहर दरी बिछा कर तब तक बैठे रहेंगे जब तक पुलिया निर्माण नहीं रुकेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। इस अवसर पर अनेंको ग्रामीण रहे।