गोरखपुर में यूपी का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट, सीएम योगी करेंगे उद्धाटन
August 17, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का उद्घाटन करनेवाले हैं। इस प्लांट में नेचुरल गैस से दो प्रतिशत ग्रीन हाइड्रोजन बनाया जाएगा। इस ग्रीन हाइड्रोजन का इस्तेमाल वाहनों और रसोई गैस ईंधन की गुणवत्ता बढ़ाने में किया जाएगा। यह ग्रीन हाइड्रोजन का प्रदेश का पहला प्रोजेक्ट है। माना जा रहा है कि इससे हर साल 5 सौ टन कार्बन उत्सर्जन को रोका जा सकेगा।
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के खानिमपुर में स्थापित ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट के तहत सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में नेचुरल गैस के साथ दो प्रतिशत ग्रीन हाइड्रोजन को मिक्स किया जाएगा। यह ग्रीन हाइड्रोजन गेल की पाइपलाइन में भी मिलाया जाएगा। इससे हर साल पांच टन कार्बन उत्सर्जन को रोकने में सफलता मिल सकती है साथ ही प्रदूषण में भी कमी आएगी।
इससे पहले सीएम योगी ने गोरखपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रीजेंसी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनहोंने कहा कि गरीबों के उपचार के लिए 'मुख्यमंत्री राहत कोष' से हम लोगों ने 01 वर्ष में ₹1,100 करोड़ उपलब्ध करवाए गए हैं। आज उत्तर प्रदेश की सरकार 5.50 करोड़ लोगों को ₹5 लाख की 'आयुष्मान भारत' की सुविधा का लाभ प्रदान कर रहे हैं।