शाहाबाद: पुलिस क्षेत्राधिकारी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को दी साइबर ठगी से बचने की जानकारी
August 30, 2025
शाहबाद। डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर ठगी से बचाव एवं रोकथाम हेतु चलाये चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के अन्तर्गत राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज में क्षेत्राधिकारी शाहबाद हर्षिता सिंह द्वारा छात्राओं को साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जागरुक किया गया । अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली के निर्देशानुसार आमजन में डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर ठगी से बचाव एवं रोकथाम हेतु साइबर अपराध जागरूकता संबंधी विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त के क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी शाहबाद द्वारा राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों को साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जागरुक किया गया । इस दौरान अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं को साइबर अपराध की बढती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं इनसे बचाव हेतु जागरुक करते हुए विभिन्न तरह से की जाने वाली साइबर अपराध की घटना, फ्यूचर के करियर ऑप्शन, ।प् से होने वाले फायदे और नुकसान, साइबर क्राइम से बचने के उपाय, महिला सम्बन्धी अपराध, विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1930- साइबर क्राइम, 1090- वूमेन पॅावर लाइन, 181- महिला हेल्प लाइन, 108- एम्बुलेंस सेवा, 1076दृ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112- पुलिस आपात कालीन सेवा, 1098- चाइल्ड लाइन, 102- स्वास्थ्य सेवा की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया । इसके अतिरिक्त सोशल साइट्स का सही इस्तेमाल, बैंकिंग सतर्कता, सतर्कता ही बचाव, यातायात नियम, डिजिटल सतर्कता, महिला सुरक्षा आदि के बारे में जानकारी दी गयी । पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा सभी से अपील की गई कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि साझा ना करे ।