छिबरामऊ/कन्नौज। जय बालाजी सेवा समिति और विश्व सनातन शक्ति महासंघ के संयुक्त प्रयास से 11वीं बार श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान गणेश की आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व सनातन शक्ति महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राहुल तिवारी और राज्य कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अंशुमान तिवारी उपस्थित हुए। उन्होंने भगवान गणेश की आरती उतारी और समिति के सदस्यों ने उन्हें अंग वस्त्र भेंट किए।कार्यक्रम में यश सक्सेना ने भगवान विष्णु का स्वरूप धारण किया और यशिका रानी ने मां लक्ष्मी के स्वरूप में सभी का मन मोह लिया। झांकी की शोभा देखते बन रही थी। मंच पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें भजन और नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी गईं।
आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।आज मोहल्ला कोलियान स्थित आकाश गुप्ता एडवोकेट एवं एसके किराना स्टोर श्री सुधीर गुप्ता जी के आवास पर विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ साथ में नगर महामंत्री एवं सभासद पंकज दुवे. युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अतुल वर्मा किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कश्यप दीपक कठेरिया जी शशांक मिश्रा जी व्यापार संगठन के युवा नगर अध्यक्ष डॉक्टर आदित्य श्रीवास्तव आदि लोगों उपस्थित रहे ।