सीएम योगी के जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचा शख्स, मचा हड़कंप
August 21, 2025
एक तरफ जहां दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा का मामला गरमाया हुआ है तो वहीं लखनऊ में सीएम योगी के जनता दरबार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जनता दरबार में गाजियाबाद का एक शख्स जहर खाकर पहुंच गया। इस शख्स का नाम सतबीर गुर्जर बताया जा रहा है। इस शख्स की उम्र 65 साल है और वह लोनी के सिरौली गांव का रहने वाला है।
सिक्योरिटी स्टाफ के मुताबिक आरोपी शख्स रिटायर्ड फौजी है। जैसे ही जनता दरबार में मौजूद अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को इस बात भनक लगी कि सतबीर जहर खाकर वहां पहुंचा है, तुरंत सरकारी अमला एक्टिव हो गया। सतबीर को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सतबीर की हालत नियंत्रण में बताई जा रही है।
लखनऊ पुलिस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक घटना सुबह लगभग आठ बजकर 50 मिनट पर हुई। बयान में कहा गया है कि सतवीर गुर्जर (65) नामक व्यक्ति 'जनता दरबार' में पहुंचा और वहां मौजूद लोगों को बताया कि उसने जहर खा लिया है। बयान के अनुसार यह पता चलने के बाद वहां मौजूद अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों ने उसे एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचवाया। बयान के मुताबिक चिकित्सकों का कहना है कि गुर्जर की हालत अब स्थिर है। बयान में कहा गया है कि गुर्जर ने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में अभी पुष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।