बीसलपुर। नगर के प्रमुख भड़रिया मोड़ चैराहे पर जलभराव अब स्थायी समस्या बन चुकी है। छह महीने पहले हुए कटरा-खुदागंज मार्ग के चैड़ीकरण के चलते बीसलपुर-बरेली मार्ग निचले स्तर पर चला गया है। अब स्थिति यह है कि थोड़ी सी बारिश में भी इस क्षेत्र में भारी मात्रा में पानी भर जाता है, जिससे पैदल चलना तो दूर, वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है।
स्थानीय दुकानदारों की मानें तो पानी कई बार दुकानों के भीतर तक घुस आता है। सावन माह भर कांवड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालु इसी जलभराव से होकर गुजरते रहे, लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। तेज रफ्तार वाहन जल भराव में से निकलते समय कीचड़ उछाल देते हैं, जिससे राहगीरों के कपड़े खराब हो जाते हैं और फिसलन की वजह से बाइक सवार गिरकर घायल हो जाते हैं।स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने कई बार नगर पालिका व लोक निर्माण विभाग से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।