बलियाः महावीरी झंडा जुलूस में ध्वनि प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन करने पर डीजे संचालक के खिलाफ मुकदमा
August 17, 2025
बलिया। शहर कोतवाली पुलिस ने महावीरी झंडा जुलूस में ध्वनि प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में डीजे संचालक के खिलाफ रविवार की दोपहर मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई बीते नौ अगस्त को महावीरी झंडा जुलूस के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर की गई है। पुलिस के अनुसार, वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र के मिसिर पोखरा निवासी संदीप केशरी ने अपने टाटा ट्रक (यूपी 62 टी 0515) पर बड़े-बड़े साउंड बॉक्स लगाए थे। उन्होंने जुलूस के दौरान नियम से अधिक तेज आवाज में डीजे बजाया था। इस दौरान उप निरीक्षक बृजेश सिंह अपनी टीम के साथ शांति व्यवस्था ड्यूटी पर मौजूद थे। तेज आवाज से आम लोगों को परेशानी हुई। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र, बीमार, बुजुर्ग और हृदय रोगी विशेष रूप से प्रभावित हुए। ऐसे में यह कार्रवाई की गई है।