एशिया कप से पहले भारतीय दिग्गज ने छोड़ी कप्तानी
August 21, 2025
एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम में नए बदलावों का दौर जारी है, अब डोमेस्टिक क्रिकेट में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. अजिंक्य रहाणे ने मुंबई की कप्तानी छोड़ दी है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि वो मुंबई टीम के लिए खेलते रहेंगे. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा भी आगामी डोमेस्टिक सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे. रहाणे का मानना है कि अब किसी युवा खिलाड़ी के हाथों में कमान देने का समय आ गया है और उन्होंने मुंबई की कप्तानी करने को गौरव का विषय कहा.
नया रणजी सीजन 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. उससे पहले अजिंक्य रहाणे ने मुंबई की कप्तानी छोड़ने पर कहा, "मुंबई टीम की कप्तानी करना और उसके साथ चैंपियनशिप जीतना सम्मान की बात रही. चूंकि नया सीजन करीब आ रहा है, मुझे लगता है कि अब नया कप्तान तैयार करने का समय आ गया है. इसलिए मैंने बतौर कप्तान खेल जारी ना रखने का निर्णय लिया है."
इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे ने यह भी कहा कि वो एक प्लेयर के तौर पर मुंबई के लिए खेलना जारी रखेंगे और वो अगला सीजन खेलने के लिए उत्साहित हैं. अजिंक्य रहाणे ने 70 मुकाबलों में मुंबई की कप्तानी की, दूसरी ओर उन्होंने अपने 18 साल के डोमेस्टिक करियर में मुंबई के लिए 186 से अधिक मैच खेले हैं.
क्रिकबज के मुताबिक सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया, "पुजारा ने अगले रणजी सीजन में खेलने के प्रति दिलचस्पी दिखाई है. यह हमारे लिए जाहिर तौर पर अच्छी खबर है क्योंकि उनका अनुभव टीम के लिए बहुत अच्छी बात होगी. बताते चलें कि पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं, जून 2023 के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है.
अभी हाल ही में चेतेश्वर पुजारा को चयनकर्ताओं ने दिलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन स्क्वाड में जगह नहीं दी थी. इसका कारण बताते हुए चयनकर्ताओं का कहना था कि वो एक युवा टीम तैयार करना चाहते हैं. रणजी सीजन 15 अक्टूबर से शुरू होगा, जहां अपने पहले मैच में सौराष्ट्र का सामना कर्नाटक से होगा.