बलियाः नगर पंचायत मनियर की बोर्ड की बैठक में लिए गए कई आम फैसले
August 26, 2025
मनियर/बलिया। नगर पंचायत कार्यालय में बोर्ड की बैठक अध्यक्ष बुचिया देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई। जिसमें ईओ संदीप सिंह, कुंवर विजय सिंह ष्पप्पूष् व 14 सभासदगणों में से 13 सभासदगण या उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सर्वसम्मति से विकास के दर्जनों योजनाओं के प्रस्ताव पर मोहर लगाई गई। सड़कों की मरम्मत ,बिजलीऋ व्यवस्था ठीक करना, टूटी नालियों की मरम्मत कराना, साफ सफाई पर विशेष जोड़ दिया गया। नगर में चल रहे सभी प्राथमिक विद्यालयों को कायाकल्प के तहत बाउंड्री वॉल कराकर विद्यालयों को पेंट कर चमकाने, विद्यालयों में स्मार्ट क्लास लगाने आदि प्रस्ताव पर सहमति बनी ताकि बच्चे निजी विद्यालयों में न जाकर सरकारी विद्यालयों के तरफ जाने की उनकी रुचि बढ़े। बैठक में सभासद प्रतिनिधि अरुण सिंह ,अभय कुमार सिंह, राजकुमार गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि अंजनी कुमार सिंह, छोटक राजभर, शमशेर बहादुर सिंह, सभासद प्रतिनिधि जय राम, लक्ष्मण पटेल ,सभासद प्रतिनिधि अभिमन्यु बागी सभासद प्रतिनिधि रवि वर्मा ,बृजेश वर्मा, राकेश पटेल सभासद प्रतिनिधि अभिषेक रहे।