कुली का प्रीमियर देखने पहुंचीं श्रुति हासन को सिक्योरिटी गार्ड ने रोका
August 17, 2025
रजनीकांत और श्रुति हासन की फिल्म कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ नोट छाप रही है. इस फिल्म पर दर्शक अपना जबरदस्त प्यार बरसाते नजर आए. एक तरफ जहां फिल्म को इतना प्यार मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रुति हासन के साथ एक ऐसा वाक्या हुआ जिसे वो जिंदगी में कभी भुला नहीं पाएंगी.
हाल ही में रिलीज हुई फील 'कुली' का प्रीमियर चेन्नई में हुआ. इस दौरान श्रुति हासन अपने कुछ दोस्तों के साथ फिल्म के प्रीमियर के लिए थिएटर पहुंचीं. लेकिन वहां के सिक्योरिटी गार्ड ने एक्ट्रेस की थिएटर एंट्री पर रोक लगा दी. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस सिक्योरिटी गार्ड को खुद अपना इंट्रोडक्शन देती नजर आईं.
एक्ट्रेस कहती है, 'मैं एक्ट्रेस हूं सर, प्लीज मुझे जाने दीजिए'. इसके बाद गाड़ी में बैठे एक्ट्रेस के दोस्त भी हंसने लगे. थिएटर के मालिक राकेश गौथमन ने इस वीडियो को अपने एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरे आदमी अपने ड्यूटी के लिए काफी वफादार हैं, थैंक्यू हमारे साथ जुड़ने के लिए. आशा है आपको शो पसंद आया होगा.' अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
आपको बता दें , रजनीकांत की लेटेस्ट फिल्म कुली 14 अगस्त को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में श्रुति हासन को उनकी बेटी के रोल में देखा गया. श्रुति हासन के परफॉरमेंस ने ऑडियंस को बहुत इंप्रेस किया है और दर्शक उनके एक्टिंग की सराहना भी कर रहे हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक लोकेश कनगराज की इस फिल्म ने 3 दिनों में 159.52 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
