भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच नहीं देखेंगे-असदुद्दीन ओवैसी
August 10, 2025
हैदराबाद से सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह दुबई में होने वाला भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच नहीं देखेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य भी है कि हम दुबई में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने वाले हैं और मैं इसे नहीं देखूंगा.
उन्होंने कहा, "जब प्रधानमंत्री खुद कई बार कह चुके हैं कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते. बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते तो आप क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं?"
भारत में क्रिकेट को एक जुनून बताते हुए ओवैसी ने कहा कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले जिसमें लोगों को उनके परिवारों के सामने गोली मार दी गई थी. इस घटना ने उन्हें बहुत दुख पहुंचाया है. उन्होंने कहा, "यह घटना भयावह थी. यह दर्दनाक है कि किसी को उसकी बीवी-बच्चों के सामने गोली मार दी जाए. मेरे हिसाब से जब हमने इतने कड़े कदम उठाए हैं तो पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने का कोई मतलब नहीं है."
ओवैसी से जब पूछा गया कि भारत ऐसी परिस्थितियों में क्यों खेल रहा है तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब बीसीसीआई और सरकार के पास है, जिन्होंने मैच की अनुमति दी.
ओवैसी से जब पूछा गया कि गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हिंदू आतंकवाद नाम की कोई चीज नहीं है तो इस पर AIMIM चीफ ने कहा, "महात्मा गांधी की हत्या किसने की? इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या किसने की? दिल्ली की सड़कों पर सिखों की हत्या किसने की? छत्तीसगढ़, झारखंड और आंध्र प्रदेश में पुलिसकर्मियों की हत्या कौन कर रहा है?" उन्होंने कहा, "आतंकवाद एक नया धर्म बन गया है और ये आतंकवादी धर्म के नाम पर सभी कार्य करते हैं."