Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बदायूं: अरविंद श्रीवास्तव को ढूंढने में पुलिस को नहीं मिल रही सफलता


बदायूं। थाना क्षेत्र सिविल लाइन के अंतर्गत लोची नगला में सुभाष श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ रहते हैं एक छोटा बेटा और पत्नी के साथ सुभाष रहते हैं और बड़ा बेटा अरविंद उर्फ सुनील प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ साथ महिला यूट्यूबर भी थे जो रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालते थे, जिन्होंने लोची नगला में अपने घर में ही अपना ऑफिस बना रखा है , उनकी पत्नी प्रियंका ने थाना सिविल लाइंस में एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति अरविंद बुधवार  को शाम 5 बजे घर से अपनी ट्राइबर कार के पहिया में हवा डलवाने को कहकर गए थे , लेकिन जब उन्हें ज्यादा देर हो गई तो पत्नी ने अरविंद को कॉल किया तब पत्नी ने अरविंद से कहा कि मैं थोड़ी देर में वापस आ रहा हूं।

फिर एक घंटा इंतजार करने के बाद फिर 8 बजे के लगभग पत्नी प्रियंका ने काल किया तो फोन स्विच ऑफ आया , उसके बाद कई बार ट्राई किया लेकिन फोन नहीं लगा, उसके बाद परिजन परेशान होने लगे तो उन्होंने इधर उधर परिजनों के द्वारा तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

परिजनों का कहना है कि अरविंद के साथ कहीं अनहोनी तो न हुई है। परिजनों का कहना है कि हीरो मोटर साइकिल एजेंसी उझानी पर कैमरों में गाड़ी 6 बजकर 49 मिनट पर कछला की तरफ जाती हुई दिखी है क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है कि मैगी चाऊमीन का ठेला लगाने वाला युवक अरविंद कुछ ही वर्षों करोड़पति कैसे वन गया वीएएम डब्ल्यू कार का मालिक वन गया 

चैकी इंचार्ज शहीद भगद सिंह  संजीव कुमार ने वताया उक्त मामले में चर्चित महिला यूट्यूबर की आखिरी काल लापता युवक के मोबाइल में पाई गई है और लापता युवक ने महिला यूट्यूब पर की कॉल को डिलीट कर दिया अलग अलग एंगिल से जांच की जा रही हैलापता युवक की कार और मोबाइल कछला से मिला लेकिन उसका मोबाइल फिलेट मोड पर पाया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |