गुरसहायगंज/कन्नौज। शनिवार को तालग्राम स्थित जाहरा देवी मेले को कस्बे में सुबह से ही जाम की स्थिति बनी रही। इस जाम मे काफी देर एंबुलेंस और स्कूली बसें फंस रही। इस दौरान जाहरादेवी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कस्बे में अब जाम लगना आम बात हो गई है। शनिवार को कस्बा तालग्राम में लगने वाले जाहरादेवी मेले में शामिल होने के लिए ट्रेनों से आए हजारों श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए कस्बे के मुख्य चैराहे के आसपास सैकड़ों की संख्या में ई-रिक्शा और ऑटो बेतरतीब खड़े रहे, जिससे सुबह से ही जाम की स्थिति बन गई।
इस दौरान यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस नदारद रही। घंटों तक जाम लगा रहने से मरीज को लेने जा रही एंबुलेंस फंसी रही। चालक लगातार सायरन बजाता रहा, लेकिन किसी पर कोई असर नहीं हुआ। काफी देर बाद किसी तरह यातायात सामान्य हो सका।
इस दौरान बिना पंजीकरण वाले ई-रिक्शा की भरमार देखने को मिली। ऑटो चालकों ने मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को भूसे की तरह ठूंसकर मनमाना किराया वसूला।