Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः डीएम ने जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति व जिला अनुश्रवण समिति की समीक्षा! तहसील व ब्लाकों पर कैंप के माध्यम से यूडीआईडी कार्ड बनाने के निर्देश


बलिया। जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति, जिला अनुश्रवण समिति, लोकल लेबल कमेटी तथा डीएमटी की बैठक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। 

जिसमें दिव्यांग, कुष्ठवस्था, पेंशन योजना, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंगध्सहायक उपकरण खरीद दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड के लंबित आवेदनों एवं राज्य सरकार के भवनों तथा सार्वजनिक भवनों को दिव्यांगजन एवं वृद्धजन हितैषी बनाए जाने पर चर्चा की गई। साथ ही जिला दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिए कि मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र तहसीलध्ब्लॉक स्तर पर शिविर के माध्यम से बनवाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि आपके यहां जो यूडीआईडी कार्ड से संबंधित आवेदन पत्र लंबित हैं, उसे जल्द से जल्द उनका यूडीआईडी कार्ड बनाएं। उन्होंने कहा कि कृत्रिम अंगध्सहायक उपकरण की और खरीद की जाए, जिसे जनपद में दिव्यांगों को वितरण किया जा सके। कहा कि राज्य सरकार के भवनोंध्सार्वजनिक भवनों की दिव्यांगजन एवं वृद्धाजन हितैषी बनाया जाए जो भी सार्वजनिक भवन या सरकारी भवन न बना हो उसको चिन्हित करें और आवश्यक निर्माण करना सुनिश्चित करें। 

बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, सदर, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरणअधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त, उद्योग, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबन्धकध्सहायक प्रबंधक शैलेन्द्र पाण्डेय, डा0 सुशील कुमार तिवारी, विनय सिंह, जगन्नाथ तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |