कभी बेचता था पेन, आज महीने के 24 लाख कमाता है ये टीवी एक्टर
August 31, 2025
मुंबई में हर दिन हजारों लोग एक्टर बनने आते हैं. लेकिन सफलता सिर्फ कुछ ही के कदम चूमती है. आज ऐसे ही एक सितारे की बात करेंगे. जो कभी पेन बेचने का काम करता था. लेकिन आज उनक एक महीने की कमाई करीब 24 लाख रुपए है. क्या आपने इनको पहचाना.
अगर आप इन्हें नहीं पहचान पाए, तो हम बता दें कि ये 'भाभीजी घर पर हैं' के दरोगा हप्पू सिंह उर्फ योगेश त्रिपाठी हैं. जो इस शो के साथ 'हप्पू की उलटन पलटन' में भी अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर चुके हैं. उनका किरदार लोगों को इस कदर पसंद है कि वो रियल लाइफ में भी योगेश को हप्पू ही कहते हैं. हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपने स्ट्रगल पर खुलकर बात की थी.
योगेश त्रिपाठी ने बताया कि, जब वो मुंबई आए थे. तो गुजारे के लिए उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए. उन्होंने पेन बेचे. जिससे उन्हें 150 रुपए मिलते थे. फिर वो बैकग्राउंड एक्टर बने तो उन्हें 1500 रुपये मिलते थे. इसके अलावा वो थिएटर में भी काम करते थे. इसके लिए तो सिर्फ उन्हें 75 रुपये मिलते थे. उन्हें 2800 की सबसे ज्यादा फीस 'एफआईआर' के लिए मिले थे
फिर काफी मेहनत के बाद योगेश त्रिपाठी को साल 2015 में टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' में काम करने का मौका मिला. यहां से उनकी किस्मत पलट गई. इस शो के लिए उन्हें एक दिन के 8 हजार रुपये मिलने लगे. फिर 'हप्पू सिंह की उलटन पलटन' में उन्हें एक दिन के लिए 60 हजार रुपये मिल. आज एक्टर करोड़ों के मालिक बन चुके हैं. उनके मुंबई में चार घर भी हैं.
इसका खुलासा भी एक्टर ने इसी पॉडकास्ट में किया. जब योगेश से पूछा गया कि क्या वो महीने के 24 लाख रुपये कमाते थे, तो उन्होंने सहमति में हामी भरी. साथ ही बताया कि जब वो मुंबई आए तो रेलवे स्टेशन पर सोते थे. लेकिन आज उनके मुंबई में चार अपार्टमेंट हैं