पाकिस्तान में नहीं थम रहा बारिश का कहर, 24 घंटे में 17 की मौत
August 26, 2025
पाकिस्तान में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने तबाही मचा दी है। हालात ऐसे हैं कि यहां रोजाना लोगों की मौत हो रही है। बारिश से सबसे अधिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत प्रभावित हुआ है। खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटे से अधिक समय में मूसलाधार बारिश और आंधी के कारण 3 बच्चों सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। 50 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है।
अधिकारियों ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा में ये मौतें ऐसे समय में हुई हैं, जब पाकिस्तान 26 जून से 20 अगस्त के बीच आए शुरुआती मानसून से जूझ रहा है, जिसमें शनिवार तक 788 से अधिक लोग मारे गए हैं और 1,018 घायल हुए हैं। खैबर पख्तूनख्वा में बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने बताया कि डेरा इस्माइल खान जिले और आसपास के इलाकों में रविवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई है। इस दौरान बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। फैजी ने बताया कि घायलों को 2 अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
‘रेस्क्यू 1122’ के प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य घटना में निचले दीर जिले के मैदान के टिकाटक क्षेत्र में एक मकान की छत ढहने से 3 बच्चों की मौत हो गई। मर्दन जिले के तख्तभाई इलाके में मूसलाधार बारिश के कारण एक घर की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। तूफान के कारण पेड़ उखड़ गए और बिजली की लाइनें गिर गईं, जिससे डेरा इस्माइल खान के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
पेशावर, मर्दन, उत्तर और दक्षिण वजीरिस्तान समेत अन्य जिलों में भारी बारिश की सूचना मिली है, जबकि पलांद्री में लगातार बारिश से भूस्खलन की आशंका बढ़ गई है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को तत्काल राहत एवं चिकित्सा देखभाल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।