मॉनसून का अपडेट: दिल्ली में फुहार, UP-बिहार में मूसलाधार
July 16, 2025
देशभर में इन दिनों मॉनसूनी बारिश सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और इसके आस-पास के इलाके में बुधवार को गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। बीते 24 घंटों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। दिल्ली का तापमान अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।'
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां मॉनसून की गतिविधियां बेहद तेज हैं। यूपी में बुधवार को 15 से अधिक जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। इनमें मुजफ्फरनगर, मोरादाबाद, पीलीभीत, बिजनौर, सहारनपुर, रायबरेली, रामपुर, खेरी, सीतापुर, हरदोई, सिद्धार्थ नगर, लखनऊ, गोंडा, बाराबंकी, कानपुर, फतेहपुर, कौशांबी, मऊ, देवरिया, बस्ती और गोरखपुर जैसे जिले शामिल हैं। खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज और कल बहुत भारी बारिश की संभावना है।
वहीं, बिहार में मॉनसून ट्रफ लाइन के राज्य की ओर बढ़ने के कारण आज से बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। कैमूर, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद और अरवल जैसे 7 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है। इन क्षेत्रों में तेज हवाओं और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, गोपालगंज, सारण, पटना, नालंदा, नवादा और जमुई में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। नदियों का जलस्तर बढ़ने की भी संभावना है।
राजस्थान की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में बुधवार को बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, खासकर वह क्षेत्र जो निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव में है। पश्चिमी राजस्थान में भी आज भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अति भारी बारिश भी हो सकती है। इससे जलभराव और स्थानीय बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।