सोनभद्र। समाजवादी, पार्टी कार्यकर्ताओं ने सर्विस लेन मुख्य मार्ग पर जर्जर सड़कों के लिए गढ्ढा में लेटकर प्रदर्शन किया नेतृत्व कर रहे सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गढ्ढा युक्त सड़कके नाम पर अरबों रुपए खर्च करने का दावा करती है, जबकि सचाई, कुछ और ही बयां करती है जर्जर सड़कों के नाम अरबों रुपए का घोटाला किया गया है, प्रमोद यादव ने कहा कि इसी रास्ते पर सरकारी मेडीकल कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिश अधीक्षक कार्यालय, एवं एंबुलेंस आती, जाती रहती है तमाम प्राईवेट स्कूल है बच्चे सायकिल से जाते हैं गिरते हैं, जबकि अगर देखा जाए तो अगर किसी का दुर्घटना होता है तो यहां पर सरकारी ट्रामा सेंटर तक नही चालू हो पाया है ऐसे में गरीब आदमी प्राईवेट अस्पताल का सहारा लेता है अपना घर संपति गिरवी रख जान बचाता है, लेकीन शासन प्रशासन चैन की बंसी बजा रहे हैं, सपा के नगर अध्यक्ष सरदार पार ब्रंभ सिंह ने कहा कि शासन सत्ता के जन प्रतिनिधि बेसुध होकर अपने निजी कामों में व्यस्त हैं, सपा के नेता मनीष त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में केवल धन का बंदर बाट किया जा रहा है आम जनता सड़क, रोड पानी और शिक्षा, स्वास्थय से दूर होती जा रही है और सरकार के मंत्री विधायक जनता की समस्याओ से दूर है, प्रदर्शन में मुख्य रुप से, पूर्व नगर उपाध्यक्ष सुरेश अग्रहरी, महेंद्र भारती,रवि यादव मुन्ना कुशवाहा, जुनैद अंसारी अरविंद पटेल, सरोज पासवान मौजूद रहे।
!doctype>