Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: फ्लाईओवर के नीचे जमे पानी मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धान रोपाई कर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।

आशु दुबे ने कहा कि हल्की बारिश में भी नहीं निकल पा रहा नालियों से पानी।

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज विधानसभा के नगर राबर्ट्सगंज में फ्लाईओवर के नीचे धर्मशाला के पास सड़क पर लगे पानी को देखकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धान  लगाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। आशु दुबे ने कहा कि आज सुबह की हल्की बारिश में ही सड़क पर पानी अभी तक लगा हुआ है यहां तक की सड़क भी उखड़ गई है पानी के नीचे कितने गड्ढे हैं यह भी स्पष्ट नहीं हो पाता, इस स्थिति में वर्तमान समय में स्कूल खुल जाने के बाद चल रही टेंपो है जो कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकती हैं, स्कूली बच्चों को चोट भी आ सकती है इसका जिम्मेदार कौन है ।वही नालियों का पानी सड़कों पर देखने को मिल जा रहा है, साफ सफाई न होने के कारण हल्की बारिश में ही पानी सड़कों पर जमा हो जाता है शहर के अंदर हमारे व्यापारी भाइयों को लगातार दिक्कतें पैदा हो रही है, पानी मे रहने वाले जानवर भी मकान में घुस रहे हैं ,पूर्व में भी इसको लेकर नगर पालिका पर प्रदर्शन किया गया था ,साथ सी0एन0डी0एस0 का भी घेराव हम लोग के द्वारा किया गया था लेकिन ऐसा लगता है कि मानो अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। कार्यक्रम मुख्य रूप से उपस्थित करने वालों में कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा ,श्रीकांत मिश्रा, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा, सोशल आउट रिच डिपार्टमेंट के जिला अध्यक्ष सुशील राव, युवा कांग्रेस विधानसभा घोरावल के अध्यक्ष अनिल चौबे ,युवा कांग्रेस के जिला महासचिव दयाराम प्रजापति, राहुल जैन ,प्रमोद प्रजापति ,लक्ष्मी कुमार, आशीष कुमार के साथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |