जामो: सीडीओ साहब! नालियों की सफाई न होने से पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
July 15, 2025
जामो/अमेठी। विकासखंड मुख्यालय में चैराहा जामो गौरीगंज रोड से लेकर के पुल नाला तक हालत बड़े खराब है सड़क पर पानी भरा रहता है गंदा कीचड युक्त नालियां एकदम भठी हुई है जाम है अगर इसकी सफाई हो जाए तो सड़क पर पानी आना बंद हो जाए लेकिन सफाई न होने के कारण पूरे कस्बा वासी बहुत परेशान है आने जाने वाली गाड़ियां मोटरसाइकिल ट्रक कार जब तेजी से निकलती है तब लोगों के कपड़े एकदम से गंदे हो जाते हैं बेकार जाते हैं पैदल चलना मुश्किल है कस्बा वासियों ने जिलाधिकारी अमेठी मुख्य विकास अधिकारी अमेठी डीपीआरओ अमेठी सहायक विकास अधिकारी पंचायत जामो खंड विकास अधिकारी जामो से मांग किया है कि कम से कम महीने में एक बार जामों की जो नालियां है उनकी सफाई अवश्य कराई जाए अन्यथा लगभग सड़क पर पानी बहता रहता है गौरीगंज नगर पालिका है मुसाफिरखाना नगर पालिका है। जायज नगर पालिका है वहां पर नियमित सफाई होती रहती है लेकिन जामों में नियमित सफाई तो दूर महीने भर में भी नहीं हो पाती जिससे अक्सर कस्बा गंदगी से भरा पड़ा रहता है आशा है जिलाधिकारी अमेठी जी संज्ञान लेकर के कम से कम हफ्ते या 15 दिन में कस्बा जामो पर सफाई अभियान जरूर चला करें जिससे लोगों को आने जाने चलने फिरने में कठिनाई न हो और कपड़े गंदे ना हो मच्छर जनित रोग भी होने की संभावना बढ़ जाती है अगर 5 मिनट के लिए सड़क के किनारे बैठ जाइए तो सैकड़ो मच्छर काटने लगते हैं आशा है जामों में सफाई अभियान शीघ्र ही चला जाएगा और कस्बा वासियों को स्वच्छ जामों दिखेगा।