बभनी। विकास के पोखरा में राजकीय महाविद्यालय का संचालन शुरू हो गया। क्षेत्र के ग्रामीण और समाजसेवियों ने विद्यालय संचालन को लेकर लगातार प्रयास किया। बावजूद विद्यालय खुलने मे दस वर्ष से अधिक का समय लग गया।
राजकीय महाविद्यालय बभनी पोखरा गांव में बन कर तैयार हो गया।19 जून 2023 को विद्यालय का लोकार्पण भी कर दिया गया।विद्यालय निर्माण से लेकर संचालन में लगभग दस वर्ष से अधिक का समय लग गया।तब जाकर महाविद्यालय संचालन शुरू हुआ। संचालन शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष है लेकिन बरसात के दिनों में विद्यालय पर पहुंचना बहुत कठीन आवागमन शुरू होने से कच्ची सड़क और भी खराब हो रही है।मुख्य मार्ग से राजकीय महाविद्यालय बभनी तक 500 मीटर सड़क कच्ची है जिस कारण बारिश मे लोगों को पैदल चलने में भी समस्या हो रहा है।वहीं गिर कर लोग चुटहिल भी हो रहे हैं।कुछ दिनों पहले जब जिलाधिकारी राजकीय महाविद्यालय बभनी निरिक्षण में पहुंचे तो उन्हें भी महाविद्यालय तक पैदल चलना पड़ा था। बारिश के कारण सड़क की स्थिति खराब है। क्षेत्र के ग्रामीण संजय गुप्ता,रामनरेश,सन्तोष , महेंद्र,पंकज ,ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए डिग्री कालेज की सड़क पक्की करण की मांग की है।